
जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी द्वारा रेफरल अस्पताल फुलवरिया में कोविड टीकाकरण का निरीक्षण
हथुआ न्यूज़ : आज रेफरल अस्पताल फुलवरिया में गोपालगंज जिला पदधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी द्वारा कोविड टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया गया साथ मे हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, फुलवरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार रौशन थे। जिला पदाधिकारी ने रजिस्ट्रेशन काउंटर, डेटा इंट्री काउंटर एवं टीकाकरण काउंटर का
निरीक्षण किया। वे यहा के विधि व्यवस्था से काफी सन्तुष्ट दिखे। जिला पदाधिकारी ने अस्पताल परिसर स्थित गार्डेन का भी निरीक्षण किया और उसमें औषधीय पौधा लगाने की सलाह प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी डॉ0 राजीव रंजन कुमार को दिया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, बीसीएम सुनील कुमार, बीएम कुमार सोनू और डॉ0 कृष्णा कुमार उपस्थित थे।