
राजधानी में बेखौफ अपराधियों का फिर तांडव, पटना के कंकड़बाग में हॉस्पिटल पर रंगदारी को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग
हथुआ न्यूज़ (पटना): सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी अपराधी बेलगाम होते जा रहे है दूर दराज के गांव गिरांव क्या अब शहर के लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर पा रहे है, दिन-दहाड़े पटना के पॉश इलाकों में से एक कंकड़बाग के तिवारी बेचर के पास अपराधियों ने मॉडर्न हॉस्पिटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। फायरिंग के बाद हॉस्पिटल में और इलाके में हड़कंप मच गया, उसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। पूरा मामला हॉस्पिटल से रंगदारी मांगने का बताया जाता है। कुछ दिन पूर्व भी अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी। फिलहाल घटना स्थल पर अधिकारी के साथ पुलिस कैंप कर रही है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बताते हैं कि अपराधी पैदल आए थे और यहां से फायरिंग करके पैदल ही फरार हो गए। फिलहाल जब यहां से फायरिंग करके लौट रहे थे तो उन्होंने कुछ लोगों पर भी फायरिंग की कोशिश की लेकिन मिस फायर हो गया।