
मीरगंज में ट्रैक्टर मालिक से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी
गोपालगंज/मीरगंज(हथुआ न्यूज़): मीरगंज में स्थित ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक से बदमाशों ने फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां गांव निवासी एजेंसी मालिक से फोन कर मांगी गई रंगदारी। एजेंसी मालिक ने बताया कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी फोन पर दी गयी। इस बावत नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विदित हो की मीरगंज।नगर के सभी व्यवसायी रंगदारी के लिए मिलने वाली धमकी से त्रस्त है। भय के कारण व्यवसायी ठीक से अपना व्यवसाय भी नही कर पा रहे है। विगत कुछ सालों से रंगदारी के लिए धमकी या व्यवसायियों पर गोली चलाने की घटना काफी बढ़ गयी है।