22 जनवरी को सभी अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं’, पीएम मोदी ने देशवासियों से की अपील
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़ ): केरल दौरे के दूसरे दिन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारतीयों से अपने घरों में अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीराम ज्योति जलाने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होने वाले विशेष अनुष्ठान कर रहा हूं। प्रधानमंत्री कोच्चि के मरीन ड्राइव में दो से तीन बूथ स्तर के क्षेत्रों वाले ‘शक्ति केंद्रों’ के लगभग 6,000 प्रभारियों की एक पार्टी बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत में एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास तेज विकास का प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड और भविष्य के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है। कार्यक्रम में उन्होंने नागरिकों के कल्याण के लिए अपनी सरकार द्वारा लागू की गई विविध पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले नौ साल में भारत में करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की पवित्र धार्मिक नगरी अयोध्या 22 जनवरी को राम मंदिर में महत्वपूर्ण प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है। 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आप सभी जानते हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन है। ये कोटि-कोटि लोगों के लिए भक्ति और आस्था से भरे पल हैं। मैं भी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होने वाले अनुष्ठान के यम नियमों का पालन कर रहा हूं। बीते दिनों मुझे अनेक मंदिरों में दर्शन और वहां सफाई करने का अवसर मिला है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप भी अपने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति देश के घर-घर और हर मंदिर में जलेगी।