
परिवार नियोजन पखवारा को लेकर ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक
फुलवरिया : परिवार नियोजन पखवारा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत रौशन की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय में ब्लॉक स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका, पंचायती राज के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में 14 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इसके तहत एक बच्चे वाले परिवारों का सर्वे कराकर उनसे अस्थायी साधनों को लेने वाले इच्छुक परिवारों की सूची तैयार की जा रही है। केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर कुमार सोनू ने बताया कि इसके लिए जनवरी से लेकर मार्च तक ई. रिक्सा /ऑटो से प्रचार-प्रसार किया जाएगा जिससे परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने वालो की संख्या बढ़ सके।