चित्रगुप्त मिनी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, अनुमंडल पदाधिकारी के हाथों पुरस्कार प्राप्त कर खिलाड़ियों के हौसले हुए बुलन्द
हथुआ न्यूज़ (हथुआ) सबेया एयरपोर्ट के प्लेग्राउंड में 26 नवम्बर को चित्रगुप्त मिनी ओलंपिक संघ के तरफ से जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिले के विभिन्न प्रखंडों से 60 एथलीटों ने भाग लिया। चित्रगुप्त मिनी ओलंपिक के आयोजनकर्ता कुमार सोनू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 खेलो को शामिल किया गया था जिसमे 100, 200, 400 एवं 800 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, जेवलिंग थ्रो मुख्य रूप से था। इन सभी खेलो में 24 प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के पुरस्कार को प्राप्त किया। लड़कियों के सौ मीटर के दौड़ में अनामिका कुमारी ने प्रथम, आस्था कुमारी ने द्वितीय एवं छोटी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं हथुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। लड़को के सौ मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान दिवेश कुमार, द्वितीय स्थान दिवेश कुमार एवं तृतीय स्थान सन्नी बारी ने प्राप्त किया। ऊंची कूद में दिवेश ने प्रथम, राहुल ने द्वितीय एवं अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर की दौड़ में सैफी,मोहम्मद रियाज एवं पवन कुमार ने स्थान प्राप्त किया जिन्हें नवीन जी लोकपाल(मोतिहारी) फ़िल्म अभिनेता सुनील सिंह कुशवाहा, विकाश श्रीवास्तव, बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामज्ञान सिंह कुशवाहा, डॉ0 नसीर अहमद, डॉ0 अल्लाउद्दीन अंसारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में कौटिल्य पैरामेडिकल क्लासेस के डायरेक्टर कुमार सोनू, शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव, कामाख्या नारायण भगत, सत्येंद्र शर्मा, डॉ0 आर0 के0 सिंह, डॉ0 प्रदीप शर्मा, अजय पटेल, विनोद कुमार, रंजीत पटेल,एवं प्रमोद कुमार शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।