चेरिया बरियारपुर के विधायक ने विभिन्न सड़कों के पीसीसीकरण कार्य का किया शिलान्यास
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): चेरिया बरियारपुर विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो ने बुधवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पथों के पीसीसीकरण कार्य का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधायक द्वारा अनुसंशित प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत के वार्ड 13 में ठाकुर टोल से मिल्की सीमान आरइओ सड़क तक पथ का निर्माण किया जाना है. इस पथ का प्राक्कलित राशि 14 लाख 69 हजार रुपये है. वहीं दौलतपुर पंचायत में 14 लाख 87 हजार रुपए की प्राक्कलित राशि से गांव के मुख्य सड़क से पानी टंकी होते हुए अयोध्या प्रसाद के घर तक जाने वाली पथ एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में 12 लाख 85 हजार रुपए की प्राक्कलित राशि से सत्य नारायण यादव के घर से पुलिया की ओर जाने वाली पथ तथा इसी पंचायत स्थित गौरवद्धा टोला में 12 लाख 87 हजार रुपए की प्राक्कलित राशि से तीन बटिया से पुलिया की ओर जाने वाली सड़क का पीसीसीकरण कार्य किया जाना है. इन सभी पथों का कार्यकारी एजेंसी एलएइओ 02, बखरी बेगूसराय है. शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार करना उनके कार्य की प्राथमिकता है. उनके कार्यकाल में अधिक से अधिक जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया.विधायक ने गरीब गुरवे लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया.
बाड़ा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर के जर्जर भवन एवं चाहरदिवारी नहीं रहने से होने वाली परेशानी से विद्यालय के शिक्षकों ने विधायक को अवगत कराया. इस समस्या के निदान का भरोसा विधायक ने विद्यालय प्रधान व शिक्षकों को दिया. मौके पर छौड़ाही प्रखंड प्रमुख सतीश कुमार, खोदावन्दपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण उर्फ दीपक, उपप्रमुख नरेश पासवान, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, पैक्स अध्यक्ष संजीव प्रसाद पासवान, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, पूर्व मुखिया सुरेंद्र पासवान, राजद नेता प्रो संजय सुमन, त्रिवेणी महतो, जियाउर रहमान उर्फ सैफी, मणिभूषण कुमार, राजाराम महतो, जनार्दन पासवान, प्रमोद कुशवाहा, राजेश कुमार, अशोक कुमार, रामबाबू यादव, मोहम्मद जावेद, संतोष कुमार, भूवन कुमार प्रियरंजन, मोहम्मद शकिल अहमद, नवीन कुमार झुना, विकास कुमार, रामसागर महतो, अजीत झा, वीरेन्द्र झा, संजीव भारती, उमेश प्रसाद गुप्ता, सीताराम महतो, गोपाल कृष्ण, राजाराम महतो, रामचन्द्र यादव, चन्द्रशेखर चौधरी, गोपाल गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद थे.
विज्ञापन