
सड़क के जीर्णोद्धार कार्य में संवेदक की चल रही है मनमर्जी, कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी असंतोष
खोदावंदपुर/बेगुसराय (हथुआ न्यूज़): सड़क के जीर्णोद्धार कार्य में संवेदक की मर्जी चलती है। संवेदक अपनी मर्जी से मनचाहे सड़क का जीर्णोद्धार करवाते हैं। जी हाँ ऐसा ही एक मामला सामने आया है। विधायक निधि से सड़क के पीसीसीकरण कार्य में ऐसा देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक निधि से होने वाले इस कार्य के कार्य स्थल पर लगे बोर्ड में बाड़ा पंचायत के मुस्लिम टोला से मिर्जापुर जाने वाली पथ में पीसीसीकरण की बात अंकित है। इस पथ के 500 मीटर की लंबाई में 37 लाख 30 हजार 429 रुपए की प्राक्कलित राशि से पीसीसी करण करने की बात अंकित है। वहीं दूसरी ओर लिखा है, 35 लाख 66 हजार 592 रूपया निर्माण कार्य के बाद आगामी 5 वर्षों तक रख रखाव के लिए अनुरक्षण की राशि 1 लाख 63 हजार 837 रुपए का भी उल्लेख इस बोर्ड में है। परन्तु संवेदक के द्वारा इस सड़क के बदले मसुराज गांव से तेतराही गांव जाने वाली पथ में पीसीसीकरण कर दिया गया है। सम्वेदक की मनमानी कार्य शैली से स्थानीय लोगों में असंतोष देखा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन