
सभी शिव मंदिरों में धूम-धाम से मनाई जा रही है महाशिवरात्रि, हर हर महादेव के जयघोष से गूंज रहे है शिवधाम
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): आज 11 मार्च, गुरुवार के दिन पूरे देश मे धूम-धाम से महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन आने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व है. महाशिवरात्रि का मतलब है ‘शिव की महान रात’, हिंदुओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन भगवान शिव के
भक्त शिवरात्रि का व्रत रखते हैं और पूरी श्रद्धा के साथ अपने ईष्ट से प्रार्थना करते हैं. गोपालगंज और सीवान से प्राप्त खबरों के अनुसार उचकागांव प्रखण्ड स्थित काजीपुर, बालाहाता, हथुआ प्रखण्ड के बहुरहवा शिव, जिन बाजार इत्यादि मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं
की लंबी -लंबी लाइन लगी हुई है। श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए दूर दूर से मंदिरों में आये हुए है। सभी मंदिरों में खूब सजावट की गयी है। सीवान के मेंहदार धाम में हजारो की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। अनेक मंदिरों सारा दिन भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है।