नवादा में स्टेशन पर साधु के भेष में 6 मुस्लिम युवक धराये, सभी यूपी के थे रहने वाले
पटना/नवादा (हथुआ न्यूज़): नवादा में एक रेलवे हॉल्ट पर साधु के भेष में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 6 युवक धराये। लोगो ने बताया कि ऐसे छह युवक पकड़े गए हैं, जो वास्तव में दूसरे धर्म के हैं और गेरुआ व अन्य ऐसे साधु वस्त्रों में थे। यदि अपने जॉली एलएलबी फिल्म देखा होगा तो वो सीन तो याद ही होगा जिसमे कोर्ट के अंदर कठघरे में ऐसा एक साधु सवाल-जवाब में ‘या अल्लाह..’ बोलकर पकड़ा जाता है और यहां आम लोगों की भीड़ में किसी ने साधुओं के मुंह से दूसरे धर्म के शब्द सुनकर एक को पकड़ा तो एक-एक कर छह ऐसे लोग पकड़ा गए। इन्हें बंधक बनाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इन्हें अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। अबतक की पूछताछ में इन लोगों ने खुद को यूपी के गोंडा का निवासी बताया है। इन्होंने लोगों को बताया है कि यह इसी वेशभूषा में भीख मांगकर जीवनयापन करते हैं, हालांकि पुलिस कई सवालों के साथ इन्हें पूछताछ के लिए लेकर निकली है। नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र में चातर हॉल्ट पर गेरुआ एवं अन्य ऐसे कपड़े में उतरे लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले करने वाले लोगों ने कहा कि उनकी मंशा को समझने के लिए पकड़ा गया। अगर वह सही में भीख मांगकर जीवनयापन कर रहे हैं तो इसपर आपत्ति नहीं है। लोगों ने कहा कि हम महाराष्ट्र में साधुओं की पीटकर हत्या की खबरों से वाकिफ हैं, इसलिए धर्म के नाम पर हिंसक नहीं होते हैं।