गाजे बाजे के साथ विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन, छात्रों ने जमकर उड़ाई अबीर
गोपालगंज/हथुआ (हथुआ न्यूज़): विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार से शुरू होकर शनिवार के ढेर शाम तक होता रहा। प्रतिमा का विसर्जन पूरे भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद मां की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नदी तालाबों तक ले जाया गया। जहां देवी की प्रतिमा को भावपूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया।
इस दौरान मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा करते हुए देखा गया। इसके पहले विसर्जन जुलूस में शामिल
युवकों व बड़े-बुजुर्गों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को पूजा की बधाई दी। मौके पर मां सरस्वती के जयघोष से पूरा माहौल भक्ति मय हो उठा। प्रशासन द्वारा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़कों के अलावा नदी तालाबों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। इस दौरान इटवा पूल, हथुआ, बदरजिमि, सबेया तालाब, खनुआ नदी इत्यादि जगहों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रही इस दौरान शहर सेे लेकर ग्रामीण इलाकों तक पूरा माहौल भक्ति के सागर में डूबा रहा।