शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ सरस्वती पूजा, कल होगा मूर्ति विसर्जन
हथुआ (हथुआ न्यूज़): 26 जनवरी को सभी जगह धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया गया। पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इसी के कारण इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने का विधान है। इसके साथ ही इस दिन से बसंत ऋतु की भी शुरुआत हो जाती है। हथुआ प्रखंड में सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा संपन्न हो गया। कांधगोपी पंचायत भवन के समीप नवयुवकों ने भव्य पर्णकुटी बनाकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। कल विधिसम्मत मूर्ति विसर्जन कर दिया जायेगा। पूजा समिति में मुख्य रूप से विमलेश कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा उर्फ विधायक जी, राधेश्याम साह, चन्दन कुमार, विनोद शर्मा, मनु कुमार, सुशील कुमार एवं जितु कुमार थे।