साल 2022 के अंतिम दिन गोपालगंज के एसपी समेत बिहार के 45 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
पटना (हथुआ न्यूज़): बिहार में साल 2022 के अंतिम दिन सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें डीजी रैंक के कई अधिकारी शामिल है। अधिसूचना के अनुसार पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों डीआईजी बनाये गए है। फिलहाल पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे। गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक बनाया गया है। पदस्थापना की प्रतीक्षा में रही रीता वर्मा को महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर पोस्टिंग की गई है। अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं वहीं प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को बीएमपी 5 का समादेष्टा बनाया गया है। आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है। कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर के एसएसपी और सपना जी को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है। गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी और भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बक्सर के एसपी नीरज सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी बनाया गया है। सरन एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ के एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्यनिषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है। समस्तीपुर के एसपी हृदयाकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है। भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है। विनीत कुमार को रोहतास एसपी बनाया गया है। प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर का एसपी बनाया गया है एसएसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को बक्सर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना का पद दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
विज्ञापन