गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने एक बार फिर संसद में सबेया एयरपोर्ट को अतिक्रमण मुक्त कर चालू करवाने का मुद्दा उठाया
गोपालगंज (हथुआ न्यूज ): आज गोपालगंज के माननीय सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा के शून्य काल में गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट का अतिक्रमण हटाने एवं बीडिंग कराने के लिए माननीय अध्यक्ष महोदय के माध्यम से रक्षा मंत्री एवं उड्डयन मंत्री से एक बार पुन: आग्रह किया। डॉ. आलोक कुमार सुमन ने सदन में कहा कि सबेया एयरपोर्ट रक्षा मंत्रालय का है जो उड़ान योजना में शामिल हैI इसे 1011 अतिक्रमणकारियों द्वारा 338.66 एकड़ क्षेत्र पर अतिक्रमण कर लिया गया हैI इसका अतिक्रमण हटाने के लिए रक्षा संपदा अधिकारी, दानापुर द्वारा अब तक जमीन से जुड़े सभी कागजात जिला प्रशासन गोपालगंज को उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिसके चलते जिला प्रशासन
को अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही करने में कानूनी अड़चन आ रही है। सांसद ने कहा कि मेरे द्वारा कई बार पत्र से एवं दूरभाष पर दानापुर के सैन्य अधिकारियों को दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया परन्तु अभी तक दस्तावेज उपलब्ध नही कराया जा सका है। सबेया एयरपोर्ट से अतिक्रमण नहीं हटने के कारण एयरलाइन कंपनियां बोली लगाने में रुचि नहीं ले रही हैं। सबेया एयरपोर्ट शुरू होने से संसदीय क्षेत्र एवं बगल के जिले सिवान, महाराजगंज, छपरा, देवरिया, बेतिया, मोतिहारी के लोगों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा। गोपालगंज जिले में विदेशी मुद्रा का आगमन राज्य में प्रथम स्थान पर है। सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा के सभापति के माध्यम से रक्षा मंत्री एवं नागर विमानन मंत्री से पुनः आग्रह किया कि सबेया एयरपोर्ट पर कमर्शियल फीजिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए उड़ान योजना के तहत बोली की प्रक्रिया, परिचालन गतिविधि एवं अतिक्रमण हटाने के लिए मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाय ताकि सबेया एयरपोर्ट के कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। संसद में डॉ. आलोक कुमार सुमन द्वारा बार-बार सबेया एयरपोर्ट को चालू करवाने के मुद्दे उठाकर प्रयास करने से गोपालगंज की जनता काफी खुश दिखाई दे रही हैं।