नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा के लिए गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा

बरौली (हथुआ न्यूज़): बरौली प्रखण्ड के बलारा गांव में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को हाथी घोड़े व गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई इसमें 51सौ कुंवारी कन्याओं के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, कलश यात्रा बलारा शिव मंदिरके परिसरसे निकल कर सरेया पहाड़, बरहिमा, हसन पुर मठिया, सलेमपुर, सल्लेह पुर, होते हुए हसन पुर नारायणी नदी पर पहुंची जहां अयोध्या से आए विनय बाबा गायत्री परिवार से हरिशंकर आचार्य आदेश आश्रम गुजरात से दीपक कुमार ने कलश में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरवाया कलश यात्रा लौटने पर विधि पूर्वक महायज्ञ शुरु हुआ। इस अवसर पर भक्तो के बीच पूड़ी, हलुआ प्रशाद वितरण किया गया महायज्ञ का अयोजन ग्रामीण तथा पुजा समिति के सहयोग से किया जा रहा हैं कलश यात्रा के दौरान महत्मा प्रसाद, अभिषेक कुमार सहनी, दूधनाथ प्रशाद , रामपुकार प्रसाद, मोबाइल बाबा,मोती लाल पण्डित, गणेश महतो, संजीव कुमार सहनी, राकेश मांझी, रामनाथ पटेल, अमर जीत मुखिया भीम महतो,चंदन सर, आदी ग्रामीण उपस्थित थे,
वही मिल रही खबरों के अनुसार कलश यात्रा में शामिल होने गया एक युवक लापता हो गया। कलश यात्रा गंडक नदी के हसन पुर घाट पहुंची थी। जल भरने के दौरान युवक लापता हो गया। परिजनों ने नदी में डूबने की आशंका जताई है। स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश में जुट गये है। लापता युवक का नाम मनु महतो बताया जा रहा है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles