सीएससी ई गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा वी एल ई के लिए एक दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): सीएससी ई गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा वी एल ई के लिए एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम टाटा मोटर्स ग्लोबल आटोव्हील्स पपरौर में किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन वी एल ई ऋषभ कुमार राय के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में आए हुए अतिथि को डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राधेश्याम कुमार ,स्वाति राज एवम डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर अभिषेक सुमन के द्वारा बुके देकर समानित किया गया।कार्यशाला में उपस्थित वी एल ई को डीजी पे,हेल्थ इंश्योरेंस,आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड,मोटर इंश्योरेंस,पीएमजी दिशा,डिजीटल सेवा पर उपलब्ध सर्विस के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। वही डी जी पे के वरीय पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार के द्वारा बताया गया की आप सभी वृद्ध पेंशन का निकासी अपने ग्रामीणों का डीजी पे से करें और कोई भी वी एल ई गलत ट्रांजेक्शन नही करें।