मंझौल ओपी क्षेत्र अंतर्गत महुआ मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत , दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

मंझौल (हथुआ न्यूज़): बेगूसराय जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र अंतर्गत मंझौल हसनपुर मार्ग में महुआ मोर के समीप सोमवार की सुबह लगभग 8:40 बजे स्कूटी एवं सुधा डेयरी के पिकअप गाड़ी की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। मृत युवक की पहचान मधुबनी जिला निवासी अजय झा के 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है जबकि घायल युवक की पहचान रतनपुर निवासी युवान सिंह के रूप में की गई है। मृतक युवक के पिता परिवार सहित बेगूसराय जिले में ही रहते हैं। मृतक युवक 12वीं का छात्र था। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक युवक अपने चार दोस्तों के साथ स्कूटी से माता जयमंगला के दर्शन करने एवं कावर झील घूमने जा रहा था ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया जबकि घायल युवक को इलाज के लिए मंझौल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहा से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles