
ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, घटना में दुधमुंहे बेटे सहित माँ की मौत
बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): बेगूसराय रोसरा मुखपथ SH 55 पर सड़क हादसे में मां और उसकी दुधमुंहे बेटे की मौत हो गई। घटना मंगलवार की शाम लगभग चार बजे रोसड़ा से लौट रहे दंपति की बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक पर सवार मां और बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं दो अन्य जख्मी हो गये। इस घटना में मृतका की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के बरहरा निवासी प्रमोद पासवान की 30 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में की गई है। इस घटना में रेखा देवी के 4 माह के पुत्र करण कुमार की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही बाइक चला रहे पति प्रमोद
पासवान और उनकी 2 वर्ष की बेटी राधिका कुमारी भी जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पति पत्नी अपने दो संतान के साथ बाइक से बरहरा से रोसड़ा ओझा भगत से दिखाने गये हुए थे। मंगलवार की शाम उधर से लौटने के क्रम में खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर रेखा देवी एवं उसके गोद में बैठे पुत्र करण दोनों ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आ गये, जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने खोदावंदपुर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। वही ट्रैक्टर और बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।