अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह बच कर वापस आया सत्यम
औरंगाबाद (हथुआ न्यूज़): औरंगाबाद जिले के दाउदनगर- गया रोड के बाजार समिति के पास के शिवपुरी कॉलोनी निवासी अमरेंद्र शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार कथित तौर पर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह बचकर वापस लौट गया.अपहरणकर्ताओं के चंगुल से वह बचकर किसी तरह पैदल शनिवार की देर रात घर अपने घर पहुंचा. वह पूरी तरह बदहवास हालत में है. अमरेंद्र शर्मा खुदवां थाना क्षेत्र के गांव के निवासी बताए जाते हैं. परिजनों एवं किशोर का कहना है कि शनिवार को कोचिंग जाने के लिए वह गया रोड में खड़ा था. उसी दौरान एक चार पहिया वाहन पर सवार तीन- चार लोग पहुंचे और कोचिंग तक पहुंचाने का झांसा देते हुए उसे वाहन में बैठा लिया.सत्यम का कहना है कि गया रोड में लाला अमौना के पास पहुंचने के बाद वह बेहोश हो गया .उसके बाद उसे कोई होश नहीं है .रात्रि करीब नौ बजे के बाद उसे होश आया तो वह दाउदनगर- औरंगाबाद रोड में अरंडा के पास गाड़ी में था. अपहरणकर्ताओं को किसी तरह से चकमा देकर वह गाड़ी से निकल गया और वहां से भागकर एक स्थान पर छिप गया.करीब एक घंटे बाद वहां से पैदल भागते हुए अपने घर पहुंचा .परिजनों का कहना है कि कोचिंग के खत्म होने के करीब दो घंटे बाद भी वह वापस घर नहीं आया तो परिजनों द्वारा दाउदनगर थाना एवं खुदवां थाना में जानकारी दी गई. इसके बाद जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को भी जानकारी दी गई .सत्यम के सुरक्षित घर पहुंचने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, वह पूरी तरह बदहवास हालत में है .इधर घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो रविवार की सुबह काफी संख्या में लोग सत्यम के घर पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी ली. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि परिजनों द्वारा रात्रि में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. अब किशोर और परिजनों का बयान लिया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.