खोदावंदपुर के ट्रक चालक की अररिया में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दुर्घटना में चालक की मौत।
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): खोदावन्दपुर के ट्रक चालक की दुर्घटना में अररिया जिला के नरपतगंज में गुरुवार की देर शाम मौत हो गयी.
मृतक फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित वार्ड नौ निवासी पूरन महतो के 35 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार महतो है. युवक के मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. गुड्डू की मौत से उसकी पत्नी संगीता कुमारी सहित उसके माता-पिता, भाई व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो संतान हैं, जिसमें पुत्र पियूष कुमार व पुत्री पल्लवी कुमारी शामिल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक गुड्डू काफी मिलनसार प्रवृत्ति का था. और वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से परिवार के समक्ष विपत्ति का पहाड़ टुट पड़ा है.
इसकी जानकारी देते हुए मृतक के मंझले भाई लालबाबू महतो ने बताया कि मेरे छोटे भाई गुड्डू कुमार ट्रक चालक का काम करता था. इसी क्रम में ट्रक पर रेलवे का सामान लेकर बुधवार को अररिया जिला के नरपतगंज गया हुआ था. इसी दौरान अचानक हुए दुर्घटना में गुड्डू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही गुरुवार की शाम हो गयी. हादसे के बाद नरपतगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने नरपतगंज की ओर रवाना हो गये. नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पाण्डेय ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. शुक्रवार की शाम मृतक ट्रक चालक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव को देखने पहुंचे लोगों के आंखों में भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.