बरियारपुर पश्चिमी के मुखिया पर लगा आरोप जानिए पूरा मामला…!
खोदावंदपुर (हथुआ न्यूज़): बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया जी द्वारा बिना वार्ड कमिश्नर के बैठक के ही कोई भी निर्णय ले लिया जाता है। यह आरोप बरियारपुर पश्चिमी के वार्ड कमिश्नर ने मुखिया पर लगाया है।वार्ड कमिश्नर और ग्रामीणो के द्वारा जब पंचायत सचिव से पूछा जाता है कि यह मीटिंग कैसे हुआ तो पंचायत सचिव का जबाब होता है की “जाकर मुखिया जी से और BDO साहब से पूछो हमसे कुछ मत पूछो” वही वार्ड कमिश्नर और ग्रामीण का कहना है S.L.W.M योजना के लिए जो कूड़ा कचरा का डब्बा एवं हाथ ठेला की खरीदारी हुई है वह बहुत ही घटिया क्वालिटी की है इस लिए हम लोग मुखिया जी से पूछना चाहते हैं कि घटिया क्वालिटी यूज क्यों करते हैं। मुखिया ने इस मामले में कुछ जवाब नहीं दिया और उल्टे हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाने लगे, जब हम लोग हस्ताक्षर नहीं किए तो मुखिया जी अपने कुछ निजी लोगों के द्वारा बिना वार्ड कमिश्नर के उपस्थित हुए बिना ही कचरे का डब्बा वितरण करवा दिया जो पंचायतीराज व्यवस्था के विरुद्ध एवं तानाशाही का घोतक है।