खोदावंदपुर में रबी महाअभियान सह उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित, जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को बताया महज खानापूर्ति

[simple-author-box]

खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में गुरुवार को रबी महाअभियान सह उपादान वितरण कर्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का  उदघाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उप प्रमुख नरेश पासवान, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी एवं आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष राम पदारथ महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जबकि मंच संचालन प्रखंड कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने किया. इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत बुके भेंटकर किया गया. इस मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि किसान उद्यान लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आने वाले समय में उद्यान की महत्ता काफी बढ़ेगी. वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार शर्मा ने सामुदायिक नलकूप योजना की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की सलाह किसानों को दिया. इस मौके पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमित किशोर राय ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्लास्टिक कैरेट एवं मशरूम के बारे में विस्तार से चर्चा किया. वहीं बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इससे लाभ लेने की अपील की. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र खोदावन्दपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ विपिन कुमार ने किसानों को खेती के नवीनतम तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं दूसरी ओर प्रखंड प्रमुख संजू देवी एवं उप प्रमुख नरेश पासवान ने प्रखंड कृषि कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की लापरवाही की चर्चा करते हुए बराबर कार्यालय बन्द रहने और किसानों के लौटने की बात कहीं. इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नीलू कुमारी व सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद ने आत्मा योजना अंतर्गत प्रशिक्षण, परिभ्रमण, किसान पाठशाला, किसान चौपाल, किसान गोष्ठी तथा पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में विस्तार से किसानों को बताया. कार्यक्रम में अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी, कृषि समन्वयक शालीग्राम सिंह के अलावे मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी, सागी के मुखिया इरशाद आलम, पंसस जुनैद अहमद, किसान सलाहकार समेत दर्जनों किसान शामिल थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129