भौंरो के काटने से गयी मासूम की जान, तीन हुए गम्भीर रूप से जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): मेघौल में भौंरो (हड्डा) के काट लेने से एक बच्चे की जान चली गयी। जबकि इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. नमन नाम के बच्चे की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. यह घटना बुधवार की देर शाम मेघौल पंचायत के लक्ष्मीपुर डेरा के समीप घटी. मृत बालक मेघौल पंचायत के वार्ड पांच निवासी दिनकर राय का 4 वर्षीय पुत्र नमन कुमार है. जबकि भौंरो के हमले में जख्मी हुए लोगों में स्वर्गीय विपिन राय के 28 वर्षीय पुत्र दिनकर कुमार व 24 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार तथा दिनकर राय के 5 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघौल के स्वर्गीय विपिन कुमार राय के पुत्र दिनकर राय व प्रिंस कुमार पटवन के लिए लक्ष्मीपुर डेरा के समीप अपने खेत गए हुए थे. दिनकर राय के दो छोटे छोटे पुत्रों नवनीत कुमार एवं नमन कुमार भी जिद कर वहां चले गये. खेत के समीप भौरों के झुंड ने एकाएक इनलोगों पर हमला कर दिया. सभी लोग भौंरो के हमले में उनके विषैले डंको से जख्मी हो गये. परिजनों ने जख्मी सभी लोगो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के क्रम में नमन कुमार ने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया. जबकि अन्य जख्मियों का इलाज बेगूसराय के निजी क्लिनिक में चल रहा है. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इसकी पुष्टि पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने की है.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles