खोदावंदपुर में रंगदारों ने मार-पीट कर एक युवक को किया घायल, रंगदारों की रंगदारी से जनता त्रस्त

खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): सोमवार की दोपहर स्थानीय थाना क्षेत्र के चकवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो हुए मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी युवक चकवा निवासी राम जीवन महतो का पुत्र नीतीश कुमार है। घायल युवक को इलाज के लिये खोदावंदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के बाद जख्मी युवक ने फ़फौत पंचायत के तारा निवासी राजा राम राउत के पुत्र कुंदन कुमार उर्फ भुल्ला, बरियारपुर पूर्वी निवासी राजेन्द्र महतो के बेटा संदीप कुमार उर्फ गुड्डू , खोदावंदपुर निवासी कमलेश्वरी पासवान के पुत्र विक्रम कुमार तथा एक अन्य को नामजद करते हुए मारपीट कर एक मोबाइल, दो हजार रूपये नगद व सोने की चकती छीन लेने का आरोप लगाते हुए खोदावंदपुर थाना में आवेदन दिया है। घटना के बाद जख्मी नीतीश ने पुलिस को बताया कि बनिमा गाछी में मैं खेल रहा था। तभी दो वाइक पर सवार चारो बदमाश आये जो हाथ मे लाठी डंडे और पिस्टल लिए हुए थे। चारो ने गाड़ी रोक कर मुझे घेर लिया और पिस्तौल के बल पर मेरे साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान हथियार का भय दिखाकर गुड्डू कुमार ने दो हजार रुपये मोबाइल और सोना का चकती लूट लिया तथा बदमाशों ने जाते जाते थाने में केस नही करने की हिदायत दी। केस करने की सूरत में पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी बदमाशों द्वारा दिया गया। पीड़ित ने यह भी बताया कि बीती रात भी आरोपितों ने मेरे घर पर चढ़कर गाली गलौज करते हुए पचास हजार रुपये की रंगदारी की मांग की थी। थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि मारपीट और छिनतई वाला आवेदन नही मिला है। घटना की जानकारी मिली है। जांचोरप्रान्त कानूनी करवाई की जाएगी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles