एमआरडी इंटरमीडिएट कॉलेज में 12वी की जांच परीक्षा शुरू, आर्ट संकाय से 380 स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए शामिल
खोदावंदपुर (हथुआ न्यूज): बेगूसराय जिले के मेघौल स्थित एमआरडी इंटरमीडिएट कॉलेज मैं 12वीं की जांच परीक्षा शुरू हो गयी है। विदित हो कि बिहार शिक्षा समिति के आदेशानुसार जांच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए प्रोफेसर मुकेश कुमार ने बताया कि जांच परीक्षा से छात्र-छात्राओं में हिम्मते आती है और उन्हें पता चल पाता है कि हम कितनी तैयारी कर पाए हैं। जांच परीक्षा देने से छात्र-छात्राओं में काफी खुशी का माहौल दिख रहा वही परीक्षा नियंत्रण संजीव कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 380 छात्र-छात्राएं आर्ट संकाय से शामिल हुए हैं जिसमें आज शनिवार के दिन अंग्रेजी का परीक्षा चल रहा है। वही जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि करोना काल में बच्चे बहुत पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने अपने पढ़ाई के स्तर को जारी रखा जिसके कारण उन्हें इतनी दिक्कत नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं को और अधिक तैयारी करने की जरूरत है। छात्रो को घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि धैर्य के साथ उन्हें तैयारी कर आगे बढ़ने की जरूरत है।