खोदावंदपुर में एबीसी ट्रेडर्स प्रतिष्ठान का उद्धघाटन
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज): शुक्रवार को खोदावंदपुर में एबीसी ट्रेडर्स का उद्घाटन किया गया। इस प्रतिष्ठान का उदघाटन स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में राजद के मुख्य सचेतक राजवंशी महतो, पूर्व गन्ना राज्य मंत्री अशोक कुमार एवं एबीसी ट्रेडर्स के व्यवस्थापक अजय कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर सत्तारूढ़ दल के सचेतक श्री महतो ने इस प्रतिष्ठान के खुलने पर प्रसन्नता जताई,
उन्होंने कहा कि गृह सज्जा से जुड़ें सामानों के लिए क्षेत्र के लोगों को दूर दराज के बाजारों में जाना पड़ता है. यह सौदा काफी महंगा साबित होता है. अब क्षेत्र के लोगों को कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पूरे चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में यह अपने तरह का एक अलग प्रतिष्ठान है. इस संस्थान के व्यवस्थापक की जितनी प्रशंसा की जाय कम होगी. विधायक ने कहा कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी आठ पंचायतों में विकास योजनाओं का शुभारंभ दस दिनों में किया जायेगा. आगामी आठ दिनों के अंदर प्रत्येक पंचायतों में एक- एक योजना विधायक निधि से शुरू किया जायेगा,
इस अवसर पर एबीसी ट्रेडर्स के व्यवस्थापक व तारा गांव निवासी अजय कुमार ने कहा कि गृह निर्माण लोगों की जरूरत है. घरके सामानों के लिए यह प्रतिष्ठान खोला गया है. टाइल्स, किचेन, सैनेटरी, मारबल, पाइप फिटिंग्स, ग्रेनाइट, टैंक सहित ब्रांडेड कंपनी के गृह निर्माण की जरूरत से जुड़ें अच्छा सामान थौक एवं खुदरा उचित मूल्य पर आम लोगों के लिए उपलब्ध है. खासकर गरीब गुरवे लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए इस प्रतिष्ठान को खोला गया है,
मौके पर समाजसेवी राम गुलजार महतो, राज नारायण चौधरी, देवेन्द्र, संजय कुमार, राजेन्द्र महतो, रामकुमार वर्मा, सुरेन्द्र राम, विवेक कुमार उर्फ मंतोष, गोपाल कृष्ण, उमेश साह, ऋषिकेश कुमार सहित दर्जनों,इससे पूर्व एबीसी संस्थान के निदेशक अजय कुमार ने स्थानीय विधायक को फूल मालाओं एवं गुलदस्ता भेंटकर उन्हें स्वागत किया.