बिना पार्किंग व्यवस्था की मीरगंज में धड़ाधड़ खुल रहे बैंक,गार्ड के ना होने से वाहनों की हो रही है चोरी

मीरगंज (हथुआ न्यूज़): मीरगंज शहर में वैसे तो हर साल कोई ना कोई बैंक खुल रहा है पर वहां ना तो पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही कोई गार्ड ही रखा जाता है। ऐसे में बैंकों के सामने से वाहनों की चोरी होना और स्थानीय दुकानदारों से आए दिन बक- झक होना रोजाना की बात हो गई है। मीरगंज शहर में बैंक आए ग्राहकों के सामने अपने वाहनों को सुरक्षित रख पाना सबसे बड़ी चुनौती हो चली है। बैंकों की उपभोक्ता बैंक जाने से पूर्व अपने वाहनों को खड़ा करने की समस्या से परेशान रहते हैं। शहर में लगभग सभी बैंक ऐसे बैंक है जिनके पास पार्किंग की अपनी कोई व्यवस्था नहीं है। ग्राहक सड़को पर वाहन खड़ा कर बैंक जाते है जिससे सड़कों पर आए दिन जाम की समस्या उत्पन होती है। मीरगंज में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, गोपालगंज सेंट्रल ऑपरेटिव बैंक, भारतीय स्टेट बैंक आदि ऐसे है जिनके पास ग्राहकों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। शहर में सबसे खराब स्थिति गोपालगंज को ऑपरेटिव बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का है जो दूसरे तल्ले पर अवस्थित है। ग्राहक अपना वाहन सड़क के किनारे खड़ा कर बैंक जाता है, जहां वाहन असुरक्षित रहता है। अब तक अनेकों ग्राहकों की बाइक यहां से चोरी हो चुकी है पर बैंक प्रबंधन कभी इस पर सोचने की कोशिश भी नहीं करता।
शहर में किसी भी बैंक के पास बाहर वाहनों के लिए कोई गार्ड नहीं है जो वाहनों कि सुरक्षा या वाहन को कतार में खड़ा कर सके। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के नीचे दुकान है जहां आए दिन वाहन खड़ा करने पर ग्राहकों और दुकानदारों में तू- तू- मै- मै होते रहता है। कई बार तो नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक प्रबंधन को बैंक खोलने से पहले वाहनों की ठहरने की व्यवस्था पहले कर लेनी चाहिए जैसा कि अन्य शहरों में देखा जाता है। इस सम्बन्ध में जब ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धक विरजू कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमें नहीं है। कुछ बैंक के शाखा प्रबंधकों ने तो इस मुद्दे को सिरे से टाल दिया। शहर के कुछ बैंक मुख्य सड़क को पर इस तरह खुले हुए हैं कि उनका दरवाजा सीधे सड़क के किनारे खुलता है। ऐसे में कभी भी दुर्घटना का भी आशंका बनी रहती है। ऐसे में मजबूरी में ग्राहक सड़क पर ही अपना वाहन खड़ा करते है, जो शहर में जाम की एक मुख्य समस्या है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles