बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा खुलासा, 283 सरकारी विद्यालयों की जमीन पर अवैध कब्जा

हथुआ न्यूज़ (पटना) : बिहार के 283 सरकारी विद्यालयों की जमीन पर अवैध कब्जा जमा लिया गया है। दबंगों ने 76 विद्यालयों की जमीन पर निर्माण कार्य भी करा लिया है। शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों की जमीन पर अवैध कब्जे की रिपोर्ट जिलों से मंगवाई है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि 63 एकड़ 14 कट्ठा जमीन पर अवैध कब्जा वर्षों से है। जिन जमीन पर कब्जा है वह जमीन राजकीयकृत और परियोजना विद्यालयों की है। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने विद्यालयों की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने का निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारियों की ओर से शिक्षा विभाग को भेजी गई 22 जिलों की रिपोर्ट में यह तथ्य भी सामने आया है कि सरकारी विद्यालयों की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का आग्रह स्थानीय पुलिस-प्रशासन से किया गया था परन्तु स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में कोई विशेष रुची नही दिखाई।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles