वर्षा के दौरान ठनका गिरने से बेगूसराय में दो लोगो की मृत्यु आधा दर्जन झुलसे
बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): रिटर्निंग मानसून के समय बिहार में फिलहाल मानसून पूरी तरह सक्रिय है. और आसमानी आफत ठनका लोगो पर मौत बन कर गिर रहा है। सोमवार को मौसम बदलने के बाद बारिश के दौरान ठनके की चपेट में आने से बेगूसराय-खगड़िया में दो-दो, जमुई व बांका में एक-एक की मौत हो गयी. इधर, पश्चिम चंपारण के सिकटा में चार किशोर समेत पांच झुलस गये, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली गांव स्थित लीची गाछी में ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी और चार-चार युवक व एक बच्ची झुलस गये. मृत युवक की पहचान भगवानपुर निवासी राजेंद्र पासवान के 16 वर्षीय नाती संजीव कुमार के रूप में हुई, जो वीरपुर थाना क्षेत्र का फुलकारी गांव का रहने वाला है. इधर, बखरी थाना क्षेत्र के लौछेसिसौनी डेरा के समीप ठनके की चपेट में एक व्यक्ति आ गया. जिसकी पहचान मक्खाचक निवासी रमेश चौरसिया के रूप में की गयी है.