रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक, मुखिया ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खोदावंदपुर/बेगूसराय ( हथुआ न्यूज़): लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत लोगों को रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.
बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया. रैली पंचायत भवन परिसर से गाछी टोल, गोगल टोल, गौरबद्धा, नागाधाम पोखर होते हुए नन्दीवन, महुआ टोल, पछियारी टोल, सदर बाजार, दरगाह टोला से वापस पुनः पंचायत भवन परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. वहीं प्रखंड समन्वयक रमा तिवारी ने कहा कि हमारा स्वच्छ और सुंदर गांव अभियान के तहत यह कार्यक्रम चल रही है. उन्होंने कहा कि यह अभियान विगत 10 सितंबर से चल रही है, जो आगामी 31 अक्टूबर को संपन्न हो जाएगा.
जागरूकता रैली में स्वच्छता पर्यवेक्षक दीप नारायण सिंह, उपसरपंच दिनेश कुमार चौधरी के अलावे वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, ग्राम कचहरी के पंच व अन्य स्वच्छता कर्मी शामिल थे. इस मौके पर जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित किया गया तथा लोगों को अपने अपने घरों के आस-पास साफ सफाई रखने एवं कूड़ा कचरा को अन्यत्र नहीं फेंक कर कूड़ेदान में डालने के लिए कहा गया. वहीं पंचायत के मुखिया श्री वर्मा ने आमजनों को सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने एवं उसे साफ सफाई रखने की अपील की, ताकि लोगों के आवागमन में सुविधा मिल सकें.
उन्होंने कहा कि साफ सफाई नहीं करने से तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो जाती है, जिससे लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. इसलिए आम लोग अपने घर आंगन के अलावे आस-पास के जगहों को सुव्यवस्थित ढंग से साफ सफाई कर लेने की बात कही।