24 सितंबर को पत्नी राजश्री संग शादी के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव फुलवरिया आ रहे है तेजस्वी यादव
फुलवरिया/गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बहू और बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री अपने पति तेजस्वी यादव के साथ पहली बार अपने ससुराल गोपालगंज स्थित फुलवरिया गांव में शुक्रवार (24 सितंबर) को आ रही हैं. तेजस्वी यादव शादी के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव फुलवरिया आ रहे हैं. फुलवरिया की बहू के रूप में राजश्री लालू परिवार का आशीर्वाद लेने पहली बार ससुराल आ रहीं हैं इसको लेकर पूरे फुलवारियां गांव में आनन्द का माहौल है। दोनों का पैतृक गांव फुलवरिया में आना बेहद खास माना जा रहा है. लिहाजा लालू प्रसाद यादव के परिजन बेटे और बहू के स्वागत में खास तैयारी करने में लगे हुए है. फुलवरिया सहित आस-पास के अनेक गांवो में इसकी खासे चर्चा हो रही है। गोपालगंज जिला प्रशासन का भी दौरा लगातार फुलवारियां गांव में हो रहा है. विधि व्यवस्था में कोई कमी न रहे इसके लिए स्वयं डीएम इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। विदित हो कि जब लालू प्रसाद यादव स्वस्थ थे तब वह अपने पूरे परिवार के साथ हर साल नवरात्र में थावे दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए आते थे। इस बार तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के साथ अपने गांव स्थित दुर्गा मंदिर एवं थावे दुर्गा मंदिर में अपने पिता लालू प्रसाद यादव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मां से आशीर्वाद लेने के लिए जाएंगे।