दुर्गा पूजा को लेकर खोदावंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित, सभी पंडालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): दुर्गापूजा पंडालों में पूजा समितियों द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही शारदीय नवरात्र के मौके पर पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगी. सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने वाले पूजा समितियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
उपर्युक्त बातें मंझौल एसडीएम इंजीनियर मुकेश कुमार ने बुधवार की शाम खोदावंदपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पूजा समितियों को पूजा पंडाल लगाने एवं लाउडस्पीकर बजाने के लिए भी लाइसेंस लेना जरूरी होगा. साथ ही पूजा समिति के सदस्य मेले के दौरान इलेक्ट्रिक लाइट पर विशेष रुप से ध्यान रखेंगे. वहीं एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा के मौके पर उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने सोशल मीडिया के अफवाहों से बचने की सलाह दी. साथ ही पूजा पंडालों में सुरक्षा की दृष्टि से छोटा अग्निशामक यंत्र रखने की बात कहीं. उन्होंने पूजा समितियों को प्रतिमा विसर्जन निर्धारित समय सीमा के अंदर करने, साथ ही प्रतिमा का विसर्जन बूढ़ीगंडक नदी में नहीं करके नजदीकी तालाब या अन्य जगहों पर करने का दिशा-निर्देश दिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष सुदीन राम ने पूजा समितियों को पूजा पंडाल स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से अधिक से अधिक वोलेंटियर की व्यवस्था करने तथा अप्रिय घटना की आशंका होने पर इसकी सूचना अविलंब पुलिस प्रशासन को देने की बात कहीं. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा तथा सभी प्रखंड के मुखिया और सरपंच समेत सभी सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए