मीरगंज मे टैक्सी स्टैंड की जगह पर अतिक्रमण कर खुल गयी है कई फल की दुकाने।
मीरगंज(हथुआ न्यूज़): मीरगंज नगर पंचायत को अपग्रेड कर नगर परिषद का दर्जा दे देने के बावजूद शहर के आम लोगों की परेशानियां खत्म नहीं हो रही है। स्थानीय शहर वासी शहर के सुविधाओं में कोई खास बदलाव नहीं महसूस कर रहे हैं। ताजा मामला शहर के राजेन्द्र चौक पर बने टैक्सी स्टैंड का अतिक्रमण का है जहां फल दुकानदारों द्वारा नियम कायदों को धता बताते हुए दुकान खोल लिया गया है। इसके कारण वाहन चालकों को अपने वाहन लगाने में परेशानी हो रही है वहीं फलो से जुड़ी गंदगी भी बढ़ती जा रही है। अवैध अतिक्रमण के कारण वाहन चालकों को सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर यात्रियों को बैठाना अब यहां आम बात हो गया है नतीजतन आए दिन जाम लगना अब सामान्य बात हो चली है। ऐसे में स्थानीय लोगों और आम राहगीरों को पुरा दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इस बारे में स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार शिकायतें नगर परिषद में की गई हैं फिर भी नगर परिषद का ध्यान अतिक्रमणकारियों पर नहीं पड़ता। बाहर से आने वाले या शहरवासियों को अपनी कार लगाकर मार्केटिंग करने में सोचना पड़ता है। न तो स्टैंड में जगह है न अन्य कहीं। वहीं कई स्थानों पर शहर के सफेद पोशो की राजनीति की वजह से खुद कुछ जनप्रतिनिधि अपनी वोट बैंक के लिए सड़क के किनारे अतिक्रमणकारियों को पनाह देते है। समस्या को लेकर निवर्तमान एसडीएम अनिल कुमार रमन ने इन अतिक्रमणकारियों से स्टैंड को मुक्त करवाया था। कुछ दिन व्यवस्था चाक चौबंद दिखा फिर वही ढाक के तीन पात का परिणाम सामने मिला। इस सम्बन्ध में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजित कुमार शर्मा से जानकारी लेने पर कहा कि स्टैंड को अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा। इसकी जांच की जा रही है। शहरवासियों को पार्किंग व्यवस्था शीघ्र मुहैया करवाया जाएगा।