
हथुआ बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण पखवाड़ा सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हथुआ (हथुआ न्यूज़): शनिवार को हथुआ प्रखंड के आईसीडीएस कार्यालय मे पोषण पखवाड़ा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने किया। पोषण पखवाड़ा के तहत एक प्रयास बच्चों, किशोरियों, गर्ववती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में पोषण सुनिश्चित करने के लिए इसके माध्यम से जागरूकता पैदा करना है।आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश पर जिले में 4 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आईसीडीएस द्वारा शनिवार को प्रखंड आईसीडीएस कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आईसीडीएस कर्मियों द्वारा शून्य से छह माह के बच्चों का वजन लिया गया तथा लोगों को सही पोषण एवं जल संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान शून्य से 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन लेकर पोषण संबंधित सभी जानकारी पोषण ट्रैकर में अपलोड किया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) रंजना कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण पखवाड़ा को लेकर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग दिन में अलग-अलग कार्यक्रम कर लोगों को जगरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरे सप्ताह के दौरान महिलाओं में एनीमिया का प्रबंधन एवं रोकथाम एवं स्वास्थ्य माता एवं बच्चों के लिए परंपरागत खाद्य सामग्री का प्रचार-प्रसार आदि गतिविधियों के द्वारा समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। मौके पर कार्यालय सहायक मनोज सिंह, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, डॉ0 तौकीर अहद,बीसी रिंकी कुमारी, राजु कुमार, महिला पर्यवेक्षिका स्नेहलता श्रीवास्तव, किरण कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सीमा कुमारी सहित कई सेविकाएं उपस्थित थीं।