गोपालगंज में बाढ़ की संभावना को देखते हुए सत्तर घाट महासेतु अप्रोच पथ को तीन जगहों पर काटा गया

गोपालगंज(हथुआ न्यूज़): पिछले साल जिस सतर घाट महासेतु का अप्रोच पथ बाढ़ में बह जाने के कारण बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया था आज बाढ़ की संभावना को लेकर उसी सत्तर घाट महासेतु का एप्रोच पथ को तीन जगह पर काटा जा रहा है। इस एप्रोच पथ के काटने के साथ ही तटबन्धों पर दबाव कम होने का दावा किया जा रहा है। जिसकी वजह से गोपालगंज के लोगों को बाढ़ की त्रासदी न झेलनी पड़े। बैकुंठपुर के सत्तरघाट महासेतु से करीब 1 किलोमीटर पहले एप्रोच पथ को तीन जगह पर काटा जा रहा है। करीब 5 से 10 मीटर की चौड़ाई में एप्रोच सड़क के काटने से गंडक का बहाव तेज होगा।
बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह के मुताबिक बिहार सरकार के द्वारा वर्ष 2008 – 09 में सत्तर घाट के सटे बैकुंठपुर के सीतलपुर, उसरी और पकहा गांव में जमीदारी बांध का निर्माण कराए जाने के लिए टेंडर निकाला गया था।बाद में टेंडर की प्रक्रिया ठंढे बस्ते में डाल दी गई ।और यहां पर जमींदारी बांध का निर्माण नहीं कराया गया। जिसकी वजह से इस इलाके में लगातार लोगों को बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ रही है।
सत्तर घाट महासेतु का निर्माण कार्य पिछले साल तीन सौ पच्चीस करोड़ की लागत से पूरा गया कराया गया था। सीएम नीतीश ने 16 जून को इस महासेतु का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के एक माह बाद ही इस महासेतु का एप्रोच पथ गंडक के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया था। आज फिर 1 साल बाद इस महासेतु का एप्रोच पथ जो करोड़ो रुपए की लागत से बना था। उसको काटा जा रहा है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles