हथुआ प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में चला सघन जांच अभियान, जांच से पूरे प्रखण्ड में दिन भर मची रही अफरा-तफरी

[simple-author-box]

गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): बुधवार को हथुआ प्रखंड में डीएम के नेतृत्व में आए विभिन्न जिला के पदाधिकारियों द्वारा जांच से दिन भर हड़कंप मचा रहा। डीएम के नेतृत्व में आई पूरे जिले की पदाधिकारियों की टीम ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मैं पहुंच कर सभी तरह की संचालित योजनाओं के बारे में व्यापक जांच परख की। इस दौरान पंचायतों में चल रहे मनरेगा, आंगनबाड़ी, स्कूल, नल- जल -योजना, पीसीसी सड़क , सार्वजनिक वितरण प्रणाली, नाली योजना आदि समेत कई बिंदुओं पर जांच की। जांच की सारी करवाई जिले से आये पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुई जिसमें डीडीसी, पीजीआरओ, एडीएम, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी, लोक शिकायत पदाधिकारी आदि समेत अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। जांच के दौरान पंचायत राज मटिहानी नैन, जिगना जगरनाथ, छाप, कुसौंधी, खैरटिया, चैनपुर, पचफेड़ा, लाइन बाजार,एकडेंगा, फतेहपुर, कांधगोपी समेत 18 पंचायतों की जांच की गई। इस संबंध में मॉनिटरिंग का काम डीडीसी और हथुआ एसडीओ करते रहे। प्रखंड में विभिन्न पंचायतों की जांच कारवाई के लिए सुबह से ही डीएम और अन्य पदाधिकारियों की टीम हथुआ प्रखंड पहुंच गई थी। इसके बाद कृषि भवन में डीडीसी ने बैठक कर प्रखंड के 18 पंचायत के लिए टीम का गठन किया और उनकी नेतृत्व की जिम्मेवारी वरीय पदाधिकारियों को सौंपी। टीम ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के मुख्यालयों में जाकर अपनी जांच करवाई शुरू कर दी। इस दौरान स्कूलों आंगनवाड़ी सार्वजनिक वितरण प्रणाली मनरेगा से जुड़े विभिन्न योजनाओं पीसीसी सड़क नाला आदि समेत कई मुद्दों पर सघनता से जांच हुई। जांच टीम शाम तक विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी खंगालती रही और शाम तक अपनी जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेज दी गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129