
थावे लूट कांड मामले में एसटीएफ की टीम ने साथी से पांच संदिग्धों को लिया हिरासत में
उचकागांव (हथुआ न्यूज़): जिले के थावे बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित जय मां दुर्गे ज्वेलर्स से 25 जनवरी को अपराधियों द्वारा 65 लाख के जेवर और नगद लूट कांड मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए माल के बरामदगी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में सोमवार की देर रात एसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में लूट कांड के उद्भेदन के लिए गठित एसटीएफ टीम द्वारा उचकागांव थाना क्षेत्र के साथी गांव में छापेमारी कर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिन्हें थावे सहित अन्य थानों में रखकर पूछताछ किया जा रहा है। उचकागांव थाना क्षेत्र के साथी गांव से लूट कांड मामले में पुलिस द्वारा युवकों की गिरफ्तारी करने के बाद उनके परिजन युवकों का हाल जानने के लिए मंगलवार को पूरे दिन थावे थाने के चक्कर लगाते रहे। परंतु पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए संदिग्धों से उनके परिजनों को मिलने नहीं दिया गया। एसटीएफ टीम द्वारा संदिग्धों को हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ के बाद मामले के उद्भेदन के लिए उनके निशानदेही पर कई अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवक में से एक युवक मीरगंज के एक पैथोलैब का नव प्रशिक्षु कर्मी बताया जा रहा है। वैसे इस संबंध में थावे थानाध्यक्ष किरण शंकर ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। वैसे उन्होंने कहा कि एसटीएफ टीम के द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा। पुलिस लूट कांड मामले में अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।