अतिक्रमण हटाने गयी प्रशासन की टीम पर हमला करने वाले चार नामजद आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज

खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): सागी गांव में गैरमजरूआ आम सड़क की जमीन से अतिक्रमण हटाने गयी प्रशासन की टीम पर जानलेवा हमला करने व सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करवायी गई है. इस मामले में राजस्व कर्मचारी अमरनाथ मिश्रा के बयान पर एक ही परिवार के चार सदस्यों को नामजद किया गया है. घटना के संदर्भ में खोदावंदपुर थाना कांड संख्या- 344/022 में सागी गांव निवासी स्वर्गीय राम खेलावन महतो के दो पुत्रों योगेंद्र महतो व विजय कुमार महतो के अलावे योगेंद्र महतो के दो पुत्रों विनोद महतो व मनोज महतो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसके अलावे अन्य 04-05 अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है. बताते चलें कि पिछले दो दिसम्बर को सागी गांव में गैरमजरूआ आम सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने गयी स्थानीय प्रशासन की टीम पर उपद्रवी तत्वों ने लाठी डंडा से जानलेवा हमला कर दिया था.
उपद्रवी तत्वों ने खोदावंदपुर के सीओ अमरनाथ चौधरी एवं चेरियाबरियारपुर के सीओ योगेश दास को अपना निशाना बनाया था. इन अधिकारियों की जान बचाने के दौरान अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक जवान मनोज कुमार राय गंभीर रुप से चोटिल हो गया था.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles