99 रनों से देवरिया को रौंदकर छपरा पहुंचा सेमीफाइनल में, प्रशांत को मिला मैन ऑफ द मैच
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): मीरगंज में विगत चार दिनों से चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन छपरा की टीम ने देवरिया के टीम को 99 रनों से शिकस्त दी। सम्राट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से आयोजित डॉ राजेंद्र प्रसाद इमाम-उल-हक मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज तीसरे क्वार्टर फाइनल में देवरिया और छपरा के बीच मैच खेला गया। छपरा टीम के कैप्टन कुंदन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। छपरा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया। छपरा के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत कुमार ने 62 रन, मेहराब आलम ने 43 रन बनाया। देवरिया की तरफ से दीपक ने 4 विकेट लिया इसके जवाब में उतरी देवरिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 125 रन पर ऑल आउट हो गई। देवरिया के तरफ से प्रशांत ने 19 रन, अंगद ने 16 रन बनाए। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत छपरा ने 99 रनों से आसानी से मैच जीत लिया। छपरा के खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग दोनों खेलों में देवरिया के टीम पर हावी रहे। इस दौरान छपरा के तरफ से संचित ने 4 विकेट जबकि कुंदन और प्रशांत ने दो-दो विकेट चटकाए।
आज के मैच के मुख्य अतिथि स्थानीय उच्च विद्यालय के प्राचार्य सुभाष सिंह ,शिक्षक पंकज कुमार, मीरगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष धनंजय यादव, डॉ जीडी मिश्रा ,मेराज एवं रितेश यादव आदि थे वहीं अंपायरिंग का काम कुतुबुद्दीन और राहुल यादव ने संभाला जबकि स्कोरर के रूप में अमन अली ने काम किया। कमेंटेटर के रूप में प्रियांशु थे जबकि व्यवस्था के देख मे सोहित ,प्रियांशु ,चौबे जी, सोहन, गुलाम आदि थे। गुरुवार को सिवान तथा गोरियाकोठी के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। वही मैच का फाइनल 6 मार्च को आयोजित किया जाएगा।