महाशिवरात्रि को लेकर सजधज कर तैयार हैं क्षेत्र के शिव मंदिर,
हथुआ (हथुआ न्यूज़): महाशिवरात्रि को लेकर क्षेत्र के शिव मंदिरों को सजाने संवारने का दौर अब तक चल रहा है। मंदिरों पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर भी अच्छी खासी व्यवस्था की जा रही है। मीरगंज के प्रसिद्ध औघड़ दानी शिव मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर , हथुआ चौक शिव मंदिर, नरैनिया शिव मंदिर समेत कुसौंधी के प्राचीन शिव मंदिरों पर भक्तों के सैलाब के उमड़ने को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। मंदिरों में महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इस बार प्राचीन औघड़ दानी शिव मंदिर में भीड़-भाड़ से बचने के लिए डोंगा के माध्यम से श्रद्धालुओं को जल अर्पण करना होगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद व्यास ने बताया कि जलाभिषेक के लिए सभी तैयारियां पुख्ता ढंग से कर ली गई हैं वही नगर के वार्ड 11, मिल रोड ,पूरब मोहल्ला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में इस बार बिल्कुल अलग अंदाज से सजाया संवारा गया है। श्रद्धालु महेंद्र सोनी ने बताया कि इस बार स्थानीय लोगों के सहयोग से मंदिर को नया लुक देने का प्रयास किया गया है।