खाली पड़ा सबेया हवाई अड्डा, बना जहरीले रसेल वाइपर सापों का अड्डा

हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखण्ड स्थित उत्तर बिहार का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कहा जाने वाला सबेया हवाई अड्डा अब खतरनाक और जहरीले सांपो का अड्डा बन गया है। मैदानी भागों में विरले ही दिखने वाले खतरनाक रसेल वाइपर यहा गर्मियों और बरसात के दिनों में दर्जनों दिख जाते है। रसेल वाइपर के साथ-साथ करैत और पुराने कोबरा भी अक्सर निकलते रहते है। दरअसल इस खाली पड़े हवाई अड्डा के ईंटो के अंदर बहुत सा खाली जगह है जहाँ ये आसानी से रह लेते है। रसेल वाइपर दिखने में बिल्कुल अजगर जैसा ही लगता है इस कारण स्थानीय लोग इसे अजगर समझ बैठते है। परन्तु अभी तक राहत की बात ये रही है कि यहा बड़ी मात्रा में रहते हुए भी रसेल वाइपर ने किसी का नुकसान नही किया है या रसेल वाइपर के काटने की घटना अभी तक सामने नही आई है। यहा के स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रमोद शर्मा ने बताया कि बरसात में फील्ड पर उगी झाड़ियों में ये अक्सर दिखते रहते है पर स्थानीय कोई भी व्यक्ति न तो इन्हें छेड़ता है और न मारता है। रसेल वाइपर बहुत ही जहरीला सांप होता है। इसके काटने से खून की नलियां जगह-जगह पंक्चर हो जाती है। सबसे पहले इसका असर नाजूक अंगों किडनी, हार्ट व फेफड़े की खून की नलियों पर पड़ता है। सही समय पर इलाज नही मिलने पर प्रभावित व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles