वरिय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी ने यूरिया कालाबाजारी को लेकर की दुकानों की जांच,कालाबाजारियों में मचा हड़कंप
उचकागांव (हथुआ न्यूज़): जिले में चल रही यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरीके से एक्शन मोड में है। सरकार के निर्देश के बाद प्रशासन जिले के दुकानों में यूरिया की निर्धारित 266 रुपए मूल्य पर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने और दुकानों में चल रहे कालाबाजारी को रोकने के लिए खाद्य उर्वरक विक्रेताओं यहां लगातार निगरानी कर रही है। इसी क्रम में प्रशासन द्वारा 10 बोरे से अधिक यूरिया खरीद करने वाले किसानों और खेती के नाम पर यूरिया लेकर कालाबाजारी करने वाले लोगों की भी निगरानी कर रही है। ऐसे ही मामले को लेकर वरीय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी ने उचकागांव बीएओ कामेश्वर राम और लेखापाल चंदन दुबे के साथ प्रखंड के शामपुर बाजार के एक और जगरनाथा बाजार के दो दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें एक ही किसान द्वारा एक ही आधार कार्ड पर कई दुकानों से यूरिया की खरीद करने का मामला सामने आया है। जिसे प्रशासन अभी कालाबाजारी के लिए यूरिया की खरीद का मामला मानकर मामले में जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में बीएओ कामेश्वर राम ने बताया कि सासामुसा के नरेश प्रसाद, फुलवरिया के बथुआ बाजार के रवि वर्मा और कुचायकोट प्रखंड के मतेया खास गांव के अशोक पांडेय के द्वारा एक ही आधार कार्ड पर उचकागांव, फुलवरिया और कुचायकोट प्रखंड के कई दुकानों से एक साथ यूरिया की खरीद करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रशासन अभी मामले में जांच पड़ताल कर रही है।