
सबेया एयरपोर्ट की जमीन को खाली करने एवं पुनर्वास के लिए सब जन शक्ति पार्टी द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया
हथुआ (हथुआ न्यूज़): राष्ट्रीय सब जन शक्ति पार्टी सबेया एयरपोर्ट को शीघ्र चालू करवाने के लिए संघर्षरत है साथ ही एयरपोर्ट चालू होने की स्थिति में एयरपोर्ट की जमीन पर बसे गरीब और असहाय लोगो के पुनर्वास के लिए भी प्रयास कर रही है। इसी क्रम में रविवार को राष्ट्रीय सब जन शक्ति पार्टी द्वारा सबेया हवाई अड्डा को चालू कराने हेतु एयरपोर्ट पर बसे हुए लोगों से सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार खाली कर सरकार द्वारा विकास कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए निवेदन एवं जनसंपर्क अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सब जन शक्ति पार्टी द्वारा चलाये गये जन सम्पर्क अभियान को स्थानीय लोगों द्वारा सराहा गया
एवं एयरपोर्ट को स्वेच्छा से खाली कर सरकार को सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया। पार्टी द्वारा सरकार एवं विभाग से गरीब एवं लाचार लोगों की मदद करने की विनती की गई। मजदूर तथा असहाय लोग सरकार से मदद की आस और उम्मीद लगाए हैं “वसुदेव कुटुंबकम” की तर्ज पर पार्टी सरकार से मदद की अपील करती है। जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय अध्यक्ष कलिन्द्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव रूपेश सिंह, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी डॉ नसीम अहमद, प्रदेश अध्यक्ष श्री बालेश्वर शाही, जिला अध्यक्ष अजय कुमार, जिला युवा अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी, जिला प्रभारी महबूब आलम, नागेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे।