
जिगना रेलवे ढ़ाला पर ट्रैक मरम्मत के बाद नहीं हुआ पक्कीकरण कार्य , ट्रैक पर रोजाना फंस रहे वाहनो से घट सकती है बड़ी दुर्घटना
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): हथुआ सिवान रेलवे लाइन पर जिगना ढाले पर पक्कीकरण कार्य ना होने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ट्रैक पर पक्की करण कार्य ना होने से यहां पर सिर्फ पत्थरों का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण लगभग रोजाना वाहनों का फस जाना आम बात हो चली है। ऐसे हालात में यदि वाहनों के फंसे रहने के कारण बड़ी दुर्घटना हो जाए तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी। विदित हो कि करीब 10 दिन पहले यहां पर पक्कीकरण पथ को तोड़कर रेलवे ट्रैक का उन्नयनीकरण किया गया था। इसके बाद रेलवे विभाग इसको पक्कीकरण करना भूल गया जिसका खामियाजा इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को इसी जगह पर ट्रैक पर एक वाहन के फंस जाने के कारण घंटों अफरा-तफरी मची रही और किसी तरह वाहन को वहां से निकाला जा सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत हफ्ते से वाहनों का यहां पर फंसने का सिलसिला लगातार जारी है पर रेलवे विभाग इस पर कोई नोटिस नहीं ले रहा। इस संबंध में स्थानीय रेलवे पदाधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह रेलवे के मेंटेनेंस विभाग से जुड़ा मामला है और वही इस बारे में बेहतर जानकारी दे सकते हैं इस संबंध में स्थानीय रेलवे के सेक्शन इंजीनियर आर शुक्ला ने बताया कि इस रूट में मेंटेनेंस का कार्य प्रगति पर है और अभी संबंधित मशीन के फ्री नहीं रहने के कारण कार्य पूर्ण रूप से निष्पादित नहीं हो सका है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि यहां 2 दिनों के अंदर इस समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। तब तक इस रूट से गुजरने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करने के अलावा और कोई चारा नहीं दिख रहा है।