थावे आभूषण दुकान में लूट के विरोध में मीरगंज के व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): थावे के एक आभूषण की दुकान में लूट की घटना से सर्राफा कारोबारी काफी ही दहशत में है| बदमाशों के नहीं पकड़े जाने व सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिए जाने से नाराज कारोबारी शनिवार को मीरगंज शहर में अपनी अपनी दुकानें बंद कर मरछिया देवी चौक पर सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन दिया। प्रदर्शनकारी बदमाशों की गिरफ्तारी, लूटे गए सामान की बरामदगी, कारोबारियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान दुकानदारों ने करीब दो घंटे तक प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे | लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की। इस बीच पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए थे। बाद में मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष छोटन कुमार मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा देने व बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन देकर धरना -प्रदर्शन खत्म कराया। मालूम हो कि 25 जनवरी की दोपहर थावे बाजार में आधा दर्जन बदमाशों ने एक आभूषण दुकान पर मालिक को बंधक बनाकर करीब एक करोड़ के सोना-चांदी व नकद लूट ली थी। इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है तथा पुलिस प्रशासन के विरोध में आक्रोश व्याप्त है।
प्रदर्शन के दौरान सर्राफा कारोबारी रुपेश कुमार जयसवाल, अभिषेक सोनी, भोला सोनी, जीतेन्द्र सोनी, मन्नू सोनी, संजय सोनी जयप्रकाश सोनी,अभिषेक सोनी, रूपेश कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, भगवान जी, केदार प्रसाद, सुमति कुमार, अरविंद कुमार, मोनू कुमार, जीतू प्रसाद, किशन कुमार, मनोज जी, अनिल कुमार, मोहित सोनी, पप्पू सोनी, संजय कुमार एवं सैकड़ों की संख्या मे लोग थे|