रसोई गैस एजेंसियों के साथ डीएम ने की बैठक, गैस एजेंसियों को दिए गये कई आवश्यक निर्देश
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज समाहरणालय के सभा कक्ष में बृहस्पतिवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में रसोई गैस एजेंसियों के साथ बैठक हुई। जिसमें जिला पदाधिकारी ने गैस एजेंसियों को निर्देश दिया कि पब्लिक सर्विस यानि रसोई गैस डिलेवरी सिस्टम को व्यवस्थित बनाएं। उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करें। बड़े सिलेंडर के साथ-साथ छोटे सिलेंडर की बिक्री बढ़ाएं। सही रेट पर ही सिलेंडर का वितरण करें। कनेक्शन या सिलेंडर लेने में अधिक राशि लेने वाले एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उमर गैस सर्विस को सही रेट पर वितरण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि एजेंसी स्थल पर एक बड़ा बोर्ड अवश्य लगाएं। अग्निशमन से जांच कराकर प्रमाणपत्र प्राप्त करें। उन्होंने कमर्शियल सिलेंडर की बिक्री पर भी फोकस करने की बात कही। होटल व अन्य संस्थानों में सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग वर्जित है। ऐसा करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में रसोई गैस की रिफिलिंग नहीं होनी चाहिए। माप-तौल इंस्पेक्टर को रसोई गैस सिलेंडर की जांच करने का निर्देश दिया है साथ ही निर्देश दिया कि सभी एजेंसियों की जांच संबंधित विभागीय पदाधिकारी करेंगे।महोदय द्वारा रसोई गैस एजेंसी के मालिकों को कहा गया कि अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों को भी समझे।
बैठक में वरीय उप समाहर्ता श्री राहुल सिन्हा और सभी एमओ आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।