हथुआ प्रखंड में पहली बार सरपंच संघ की अध्यक्ष बनी महिला सरपंच नीलू देवी
हथुआ (हथुआ न्यूज़): गुरुवार को हथुआ प्रखंड में एक नया कीर्तिमान बन गया। दरअसल इस दिन स्थानीय प्रखंड के नवनिर्वाचित सरपंचो की एक बैठक हथुआ में की गयी जिसमें सर्वसम्मति से फतेहपुर पंचायत से नवनिर्वाचित सरपंच और समाजिक कार्यकर्ता डीलर रामसेवक यादव की पुत्रवधू नीलू देवी को प्रखंड सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर सोहागपुर पंचायत के सरपंच सुरेन्द्र राम, कोषाध्यक्ष पद पर कुसौंधी पंचायत के सरपंच फागू मांझी की पुत्रवधू सुनीता देवी, सचिव पद पर बरीरायभान पंचायत के सरपंच मधुसुदन राय तथा उप सचिव पद पर कांधगोपी पंचायत के सरपंच और अलाउद्दीन अंसारी की पत्नी कमरूल जहां को चुना गया। यह पहला मौका है जब हथुआ प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष पर किसी महिला को बनाया गया है।
इस मौके पर सरपंच संघ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलू ने अपने ऊपर भरोसा जताने पर सभी सरपंच सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि हम सभी को लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। बैठक में संघ की मजबूती एवं एकता पर बल देते हुए यह निर्णय लिया गया कि किसी भी समस्या पर संघ एकजुट होकर अपनी मांग रखेगा। मौके पर प्रभुलाल राम, मीना देवी, लीलावती देवी, उर्मिला देवी, हीरालाल प्रसाद आदि थे।