पत्रकारों ने पौधारोपण कर दिया स्व राधाकांत मणि त्रिपाठी को श्रद्धांजलि।

हथुआ (हथुआ न्यूज़) : पत्रकारिता के क्षेत्र में ईमानदार छवि, कुशल नेतृत्व और संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत करने वाले एक स्तंभ के रूप में स्व. राधा कांत मणि त्रिपाठी भी थे। जिन्होंने हिम्मत व कलम की धार से पत्रकारिता जगत में मिशाल कायम किया। ऐसे पत्रकारों को हम भुला नहीं सकते। बल्कि उनके नेतृत्व की लड़ाई को स्वीकार कर ही हम आगे बढ़ सकेंगे। उक्त बातें बरवा चित्रगुप्त मन्दिर परिषद में दिवंगत पत्रकार स्व राधाकांत मणि त्रिपाठी की श्रद्धांजलि सभा में बिहार प्रेस मेंस यूनियन के जिलाध्यक्ष सुनील तिवारी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा। श्रद्धांजलि सभा में सभी पत्रकारों ने अपने साथी के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट किया। इसके बाद पत्रकार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर पत्रकार विजय तिवारी ने दिवंगत पत्रकार को कलम के धनी करार दिया। इन्होंने कहा कि पत्रकारिता के इस दौर में स्व त्रिपाठी अपने आप को हमेशा बेदाग साबित किए। तभी आज समाज उनके नहीं रहने पर आह भर रहा है। वहीं बागेश्वरी नाथ तिवारी ने कहा कि त्रिपाठी जी को अचानक चला जाना सबसे दुखद है। पत्रकार संजय राय का कहना था कि श्री त्रिपाठी पत्रकारिता के जीते जागते प्रतिमूर्ति थे। वहीं पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि स्व त्रिपाठी जी हर दिल अजीज थे। सबको साथ लेकर चलने वाले पत्रकारों में से एक थे। उनका संगठन के प्रति निष्ठा और सदस्यों को प्रेरित करने की बाते सदा याद आती रहेगी। इस मौके पर दिवंगत पत्रकार श्री त्रिपाठी की याद में पर्यावरणविद् के साथ सभी पत्रकारों ने फलदार, छायादार और फूल के पौधे भी लगाएं। इस मौके पर पत्रकारों ने श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी धारण किया। इस मौके पर सुनील चौबे, धनंजय प्रताप सिंह, संजय राय, सोमेश्वर तिवारी, मंटू राय, अजीत कुमार दुबे, अरुण कुमार सिंह, दिनेश मिश्र, विजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, जनार्दन ओझा निराला, त्रिलोकीनाथ दुबे, नंद जी प्रसाद, प्रशांत पाठक, अनुराग प्रभाकर राय, विनेश कुमार, संदीप कुमार, अजीत कुमार द्विवेदी, अजय कुमार त्रिपाठी, अनुज कुमार पाण्डेय, रजत कुमार मिश्र, जितेंद्र पाठक, अरविंद कुमार सिंह, विशाल कुमार शाही, सतीश कुमार द्विवेदी सहित सभी पत्रकार थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129