दरवाजे पर मटन की हड्डी फेंकने के विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या

हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखंड के फतेहपुर टोला दीघा में मटन की हड्डी को दरवाजे पर फेंके जाने के मामूली विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई | घटना सोमवार की देर शाम की है | मृतक श्रीभगवान चौहान है|
बताया जा रहा है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर के टोला दीघा में सोमवार की देर शाम गांव के श्रीराम चौहान के घर से मटन की हड्डी तथा कूड़ा करकट पूर्व की विवाद को लेकर श्री भगवान चौहान के दरवाजे पर फेंक दिया गया थाl इसको लेकर दोनों पक्ष में तू- तू मैं -मैं होते-होते लाठी डंडा तथा ईट चलने लगे| इस बीच में श्रवण चौहान के पुत्र श्रीभगवान चौहान को कई ईट उसके सीना तथा सिर पर लगे और वही अचेत हो गयाl इस दौरान श्री भगवान चौहान की पत्नी निर्मला देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गईl जख्मी अवस्था में श्री भगवान चौहान को स्थानीय लोग अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ लाए जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दियाl घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया| पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रीना देवी,प्रिया कुमारी तथा कुसुम कुमारी को गिरफ्तार कर लियाl थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
श्रीभगवान चौहान की हत्या के मामले में पत्नी निर्मला देवी ने मीरगंज थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है| इसमें डेढ़ दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है| इसमें विदेशी चौहान, श्रीराम चौहान, जयकुमार चौहान, पप्पू चौहानअजय कुमार चौहान, सन्नी चौहान, रीना देवी, बबिता देवी, मायावती देवी, निभा कुमारी, कुसुम कुमारी, प्रियंका कुमारी, संजीत चौहान, दीपक चौहान आदि नामजद आरोपित है |प्राथमिकी में कहा है कि सोमवार कि शाम करीब साढ़े सात बजे मटन की हड्डी दरवाजे पर फेंक दिया गया| इसका विरोध करने पर पड़ोसी पहले गाली -गलौज शुरू की| उसके बाद मारपीट करने लगे| इस बीच पड़ोसी छत से ईट फेंकने लगे| जिससे मेरे पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए| जख्मी हालत में उसे अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई|
मृतक श्रीभगवान अपने पीछे पत्नी निर्मला देवी के अलावे दो पुत्र व तीन बेटियां छोड़ गए है| पति की मौत से पत्नी सदमे में है| संतान की परवरिश की उसे सताने लगी है| परिवार के लोग कमाऊ पुत्र की मौत से सदमे है|


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles