हथुआ प्रखण्ड में दुधारू पशुओं की मौत से किसानों मे मचा हाहाकार।
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखंड के कुसौंधी पंचायत में दुधारू मवेशियों में अज्ञात रोग के फैलने से 20 से ज्यादा मवेशियों की अकाल मौत हो गई है, वहीं दूसरी तरफ मोहनपुरा गांव में भी 50 से ज्यादा दुधारू मवेशियों की मौत हो गई है। इसके कारण एक तरफ किसानों में हाहाकार मचा है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही ना करने से किसानों में आक्रोश फैल रहा है। स्थानीय किसानो मे केशव राय, प्रिंस कुमार, तूफान शर्मा, शिव शंकर कुशवाहा , रामाकांत सिंह, आदि के मवेशी मर चुके हैं वहीं मोहनपुरा गांव के चंदेश्वर चौधरी, गया ठाकुर आदि के दुधारू पशु की मौत हो चुकी है। साहेबाचक गांव में भी कई दुधारू पशुओं की मौत हुई है। अभी सैकड़ों मवेशी इस अज्ञात बीमारी से प्रभावित है। इस संबंध में संपर्क करने पर हथुवा के वेटरनरी डॉक्टर संतोष यादव ने बताया कि उनसे अभी तक किसानों ने संपर्क नहीं किया है और देखने के बाद ही मवेशियों के बीमारी के बारे में पता चल सकता है। उन्होंने कहा कि यह संभवत एफएमडी बीमारी हो सकती है जिसका टीकाकरण विगत 2 सालों से स्थानीय क्षेत्र में नहीं हो सका है वैसे इसका सही जानकारी देखने के बाद ही मिल सकती है।
स्थानीय प्रभावित किसानों ने बताया कि उनके गाय और भैंसों में पहले लगड़ने की समस्या शुरू होती है ,इसके बाद उनमे लार गिरने लगता है,खुरो में कीड़े भी पड़ जा रहे हैं और जब तक दवा कराएं तब तक मवेशी दम तोड़ देता है । किसानों ने बताया कि उन्होंने कि इस संबंध में हथुआ प्रखंड स्थित पशु चिकित्सालय के कर्मियों से संपर्क करने पर भी संतोषजनक निदान नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में उन्हें अपने क्षेत्रों में स्थित नीम हकीम डाक्टरों के सहारे रहना पड़ रहा है।