बड़कागांव इंटर पॉइंट साइंस क्लासेज के बच्चों ने शहीद जनरल रावत के लिए दो मिनट का रखा मौन
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखंड के बड़कागाँव में संचालित इंटर पॉइंट साइंस क्लासेज में भारत के सेना प्रमुख CDS बिपिन रावत के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया इंटर पॉइंट साइंस क्लासेज के शिक्षको एवं बच्चों ने अपने चहेते महायोद्धा जनरल रावत के लिए 2 मिनट का मौन रखा। विदित हो कि पिछले बुधवार को कोन्नूर के नीलगिरी की पहाड़ियों में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसमे सीडीएस जनरल रावत उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगो की मृत्यु हो गयी थी।