
हथुआ में कोरोना टीका के सेकेंड डोज ले चुके 11 भाग्यशाली लोगो को लकी ड्रा द्वारा किया गया पुरस्कृत
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ में वृहस्पतिवार को कोरोना के टीका का सेकेंड डोज ले चुके 11 लोगो को स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया द्वारा इनाम दिया गया। जिसमें 10 लोगो को 1000 रु0 मूल्य के सांत्वना पुरस्कार व एक भाग्यशाली विजेता को 3000 रु0 मूल्य का एक बम्पर इनाम अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉ0 शाहिद नज़मी व हथुआ पीएचसी के प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार द्वारा दिया गया। इन सभी 11 विजेताओं का नाम लकी ड्रा द्वारा निकाल कर जिला द्वारा प्रखंड को भेजा गया था। कोरोना टीका के सेकेंड डोज को सही समय पर ले लेने के लिए लोगो मे उत्साह व जागरूकता लाने के लिए यह पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर कुमार सोनू ने बताया कि यह कार्यक्रम पांच सप्ताह का है प्रत्येक सप्ताह जिला द्वारा 11
भाग्यशाली लोगो का नाम जिन्होंने समय पर दूसरा डोज लिया है का लकी ड्रा द्वारा सेलेक्ट कर प्रखंड को भेजा जाएगा, जिन्हें प्रखंड स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण में मौके पर बीसीएम उमाशंकर प्रसाद, सीवीसी निशा श्रीवास्तव, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र शर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।