
विजयीपुर में 18 बोतल बंटी बबली शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
विजयीपुर(हथुआ न्यूज़) : विजयीपुर थाना क्षेत्र के गुरमिया टोला गांव के समीप पुलिस ने 18 बोतल बंटी बबली शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि थाना के एएसआई अर्जुन कुमार शराब छापेमारी विशेष अभियान में यूपी बिहार सीमा पर गुरमिया टोला गांव के समीप वाहन जांच कर रहे थे कि इसी बीच यूपी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आ रहे थे. जिसे पुलिस ने रोक कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान उन लोगों के पास से 18बोतल बंटी बबली देशी शराब बरामद हुआ.पुलिस ने शराब व बाईक जब्त करते हुए दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों धंधेबाज भोरे थाना क्षेत्र के चकरवा खास टोला ईमिलीया पट्टी गांव के चन्द्रभान भगत एव सुभाष सिंह है.पुलिस ने दोनों धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया.